भारत में लगातार अलग-अलग सेगमेंट की कारों की डिमांड बढ़ रही है, इसमें एक सेगमेंट सात सीटर कारों का भी है। कस्टमर्स में सात सीटर गाड़ियों को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है, अभी हाल ही में लॉन्च हुई Toyota Rumion से जुड़ी एक रिपोर्ट में ये बात और साफ हो जाती है। मारुती एर्टिगा के री-बैज मॉडल के तौर पर लॉन्च हुई इस कार को जमकर बुक किया जा रहा है, एक रिपोर्ट के मुताबिक रुमियन की बुकिंग नए रिकॉर्ड सेट कर रही है, इसके पीछे एक कारण ये भी है की मारुती एर्टिगा पर लंबी वेटिंग चल रही है और rumion में कुछ एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल रहे हैं।
डीलर्स के मुताबिक हाई डिमांड की वजह से इस कार के लिए भी वेटिंग पीरियड बढ़ने वाला है। आइए जानते हैं Toyota Rumion में मिलने वाले फीचर्स, स्पेसिफिकेशन के बारे में साथ ही जानेंगे क्या है इसकी कीमत। K SERIES इंजन के साथ आने वाली इस कार में 1462 सीसी का डिस्प्लेसमेंट दिया गया है, इसमें 6000 आरपीएम पर 101.64bhp की पावर और 4400 आरपीएम पर 136.8Nm का टॉर्क देने की क्षमता है।
इंजन को छह स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, 45 लीटर फ्यूल टैंक कपीसिटी के साथ कार को लंबी दूरी के सफर के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। बात सस्पेंशन की करें तो कार के फ्रंट में Macpherson Strut & Coil Spring और रियर में Torsion Beam & Coil Spring दिया गया है। इसके होने से कार में सफर आसान और आरामदायक होने वाला है।
ये भी पढ़ें: आपकी भी है नई EV खरीदने की प्लानिंग तो महिंद्रा अपनी इस ईवी पर दे रहा बंपर ऑफर, जल्दी उठाएं फ़ायदा
अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Height Adjustable Driver Seat), आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप (Remote Engine Start/Stop), पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater), कीलेस एंट्री (KeyLess Entry), इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन (Engine Start/Stop Button), स्टीयरिंग व्हील (Steering Wheel), गियर शिफ्ट पैडल (Gear shift Paddles), आटोमेटिक हेडलैंप (Automatic Headlamps), फॉलो मी होम हेडलैम्प्स (Follow Me Home Headlamps) जैसे फीचर्स कार में नयापन लेकर आ रहे हैं।
Toyota Rumion की कीमत 10.29 – 13.68 लाख रुपये के बीच में आती है, इसके साथ कंपनी कई बेहतरीन ऑफर्स भी पेश कर रही है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी