लगातार बढ़ती पेट्रोल/डीजल की कीमतें भी देश में इलेक्ट्रिक के साथ-साथ CNG कार की सेल्स में बूस्ट की एक वजह रही है। बात CNG कार की करें तो इस सेक्टर में Maruti Suzuki, Hyundai और Tata motors सबसे बड़े प्लेयर्स हैं। Tata motors ने एक कदम आगे बढ़ते हुए अपनी Altroz iCNG को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार के कुल 6 वैरिएंट (XE, XM+, XM+ (S), XZ, XZ+ (S) और XZ+ (O) (S)) मार्केट में आने वाले हैं। इसमें XE iCNG वैरिएंट की शुरुआती कीमत 7.55 लाख, XM+ की 8.40 लाख, XM+ (S) की 8.85 लाख, XZ की 9.53 लाख, XZ+ (S) की 10.03 लाख और XZ+ (O) (S) की 10.55 लाख रुपये है। कंपनी ने 60 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक देने की जगह 30-30 लीटर के दो CNG टैंक दिए हैं। आइए विस्तार से जानते हैं Altroz iCNG में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Altroz iCNG स्पेसिफिकेशन
1199cc के 1.2L iCNG इंजन के साथ आने वाली Altroz iCNG में 6000rpm पर 72.41bhp की पावर और 3300rpm पर 103Nm का टॉर्क देने की क्षमता है। कार के मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं। हैचबैक बॉडी पर आने वाली Altroz iCNG में 210 लीटर का बूटस्पेस मिलता है, इससे सफर में सहूलियत काफी बढ़ जाती है। ARAI द्वारा जारी सर्टिफिकेट के मुताबिक ये कार एक किलो CNG में 18.53 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है, जबकि कंपनी 16.0 km/kg माइलेज का दावा करती है।
Altroz iCNG फीचर्स
Altroz iCNG में मिलने वाली खूबियां बेहद ही खास हैं, इसमें पावर स्टीयरिंग (Power Steering), फ्रंट पावर विंडो (Power Windows-Front), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater), एडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light), एसेसरीज पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet), एडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest), सीट लम्बर सपोर्ट (Seat Lumbar Support) और पार्किंग सेंसर(Parking Sensors) जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: सड़क पर उतरी Mahindra XUV700 EV, INGLO प्लेटफार्म पर 10 लाख यूनिट्स कार…
Altroz iCNG सेफ्टी फीचर्स
Altroz iCNG में सेफ्टी के लिए एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम (Central Locking), पावर डोर लॉक (Power Door Locks), चाइल्ड सेफ्टी लॉक (Child Safety Locks), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), रियर सीट बेल्ट्स (Rear Seat Belts), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), क्रैश सेंसर (Crash Sensor) और इंजन चेक वार्निंग (Engine Check Warning) का सपोर्ट दिया गया है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी