जल्द सड़को पर दिखेगी Hyundai Creta Knight Edition, लुक्स देख लोग हुए हैरान, फीचर्स भी जबरदस्त.

Hyundai Creta Knight Edition

Hyundai Creta Knight Edition: कई समय से ऐसी खबरें हैं कि भारत में जल्द ही हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta Facelift) लॉन्च होने वाली है। आपको बता दें, हुंडई ने इसी के साथ एक और गाड़ी को सड़कों पर दौड़ाने का फैसला किया है।

ब्रांड का नामHyundai
ऑन रोड प्राइसRs.12.72 Lakh
रेटिंग4.5⭐
बीमाRs.49,470
फाइनेंस अवेलेबल (EMI)Rs.22,624
मूल जानकारी

कंपनी वर्तमान के जैन-मॉडल पर काम कर रही है। इस जानकारी को वेब पर लीक हुई नई कुछ तस्वीरें से समझा जा सकता है। दरअसल, ऐसी संभावना है कि हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन (Hyundai Creta Knight Edition) को भी आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है।

Hyundai Creta Knight Edition

यह भी पढ़ें: आ गई Maruti Suzuki Wagon R Tour H3, देगी 34 का माइलेज, बाकी फीचर्स जान कहेंगे मजा आ गया.

कैसा होगा Hyundai Creta Knight Edition कार का एक्सटीरियर?

जैसा कि तस्वीरों में देखा गया है, 2022 हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन में कॉस्मेटिक अपडेट दिया जाएगा। इस कार में ग्लॉस ब्लैक (gloss black) और रेड इंसर्ट (red inserts) के साथ एक नई ग्रिल पेश की जाएगी। साथ ही Creta Knight Edition कार डार्क मेटल-कलर्ड अलॉय व्हील (dark metal-coloured alloy wheels), फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स के लिए ग्लॉस ब्लैक फिनिश, साइड सिल्स से लैस होगी।

वहीं कंपनी ने सी-पिलर (C-pillar), रूफ रेल्स (roof rails), और ORVMs, रेड फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स (red front brake calipers), और टेल-गेट (tail-gate) पर एक नाइट एडिशन के चिन्ह की छाप भी छोड़ी है।

Body टाइपSUV
एडजस्टेबल हैडलाइट
फोग लाइट्
रेन सेंसर वाइपर
विंडो डिफॉगर
व्हील कवर्स
एलॉय व्हील्स
रियर स्पॉयलर
सन रूफ
मून रूफ
क्रोम ग्रिल
ड्यूल टोन बॉडी कलर
LED DRLs
LED हैडलाइट
LED टेललाइट्स
LED फॉग लैंप
टायर साइज215/60 R16
टायर टाइपTubeless, Radial
व्हील साइज
एलॉय व्हील साइजR16
एडिशनल फीचर्सपोजिशनिंग हेडलैम्प्स, कनेक्टिंग एलईडी टेल लैंप्स, डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल, क्रोम फिनिश आउटसाइड डोर हैंडल्स, फ्रंट एंड रियर स्किड प्लेट, R16 डायमंड कट अलॉयज, पुडल लैंप्स
एक्सटीरियर
Hyundai Creta Knigt Edition

यह भी पढ़ें: TVS Ntorq 125 vs Aprilia SR 125: स्पीड, स्टाइल और माइलेज में किसका है दबदबा, एक किल्क में जानें

Creta Knight Edition के अंदर दिखेंगे ये फिचर!

कंपनी ने कार में कई नए बदलाव किए हैं। इंटीरियर में खास तौर पर आपको नए फीचर देखने को मिलेंगे। नई हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन के इंटीरियर में ऑल-ब्लैक थीम, एसी वेंट्स के लिए रंगीन इंसर्ट, ग्लॉस-ब्लैक सेंटर कंसोल (gloss-black center console) देखने को मिलेगा। साथ ही स्टीयरिंग व्हील और सीटों पर रंगीन स्टिचिंग/पाइपिंग भी पेश की गई है।

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेक एसिस्ट
सेंट्रल लॉकिंग
पावर डोर लॉक्स
चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स
एयरबैग्स की संख्या6
ड्राइवर एयरबैग
पैसेंजर एयरबैग
डे नाईट रेयर मिरर
पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर
रियर सीट्स बेल्ट्स
सीट बेल्ट वार्निंग
ट्रैक्शन कंट्रोल
एडजेस्टेबल सीट्स
टायर प्रेशर मॉनिटर
व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम
क्रैश सेंसर
इंजन चेक वार्निग
ऑटोमेटिक हैडलैंप्स
फॉलो मी होम हैडलाइट
रियर कैमरा
स्पीड अलर्ट
एंटी पिंच पॉवर विंडोDriver’s Window
360 व्यू कैमरा
हिल एसिस्ट
एडवांस सेफ्टी फंक्शनपरदा एयरबैग, टेलीमैटिक्स स्विच के साथ रियर व्यू मिरर के अंदर (एसओएस, आरएसए और ब्लूलिंक), हेडलैम्प एस्कॉर्ट फंक्शन, टाइमर के साथ रियर डिफॉगर, बर्गलर अलार्म
EBD
सेफ्टी फंक्शन
Hyundai Creta Knight Edition

इतने CC का मिलेगा Hyundai Creta Knight Edition में इंजन:

Hyundai Creta Knight Edition में S, S+ और SX(O) जैसे तीन वैरिएंट होंगे। इंजन विकल्पों में 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल होंगे। ट्रांसमिशन विकल्पों में छह-स्पीड मैनुअल यूनिट (six-speed manual unit), एक आईवीटी यूनिट (IVT unit), छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट (six-speed torque converter automatic unit) और सात-स्पीड डीसीटी यूनिट (seven-speed DCT unit) दिए जाएंगे। पहली बार, हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन आईएमटी (Intelligent Manual Transmission) के साथ भी उपलब्ध होगी।

इंजन के प्रकार1.0 Kappa Turbo GDi
डिस्प्लेसमेंट(CC)998
सिलेंडर की संख्या4
अधिकतम शक्ति(bhp@rpm)118.41bhp@6000rpm
अधिकतम टोर्क(nm@rpm)172Nm@1500-4000rpm
प्रति सिलेंडर वाल्व4
फ्यूल सप्लाई सिस्टम
टर्बो चार्जर
ट्रांसमिशन के प्रकारमैनुअल(Manual)
गियर बॉक्स7-Speed DCT
क्लच टाइप
इंजन और ट्रांसमिशन

Hyundai Creta Knight Edition की कीमत के बारे में पढ़ें ये बात:

हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन कार की कीमत (S+ 1.5 पेट्रोल वेरिएंट के लिए) 14.3 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, टॉप-स्पेक SX(O) AT 1.5 डीजल मॉडल की कीमत 18.01 लाख रुपये है।

https://www.youtube.com/watch?v=BYBj6_giuLc
Hyundai Creta Knight Edition.

आपको बता दें Hyundai Creta भारत में लोगो की पसंदीदा गाड़ी बन चुकी हैं ऐसे में सभी लोग इसके Knight Edition के लॉन्च का इंतजार कर रहें हैं। तो अगर ये गाड़ी आपके बजट में आ रही हो जनाब आप आंख बंद करके इस गाड़ी को बुक कर ले ये आपके साथ साथ आपके पूरे परिवार की पसंद बनने वाली हैं।

ध्यान दें: इस गाड़ी के बारे में लिखी सभी बातें रिपोर्ट के अनुसार लिखी गई हैं। ऑटो खबरी इसकी कोई भी जिम्मेदारी नहीं लेता हैं।

ये भी पढ़े: इंडिया में Maruti Brezza 2022 लांच, फीचर ऐसे देख होस उड़ जायेंगे।

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।