टीवीएस मोटर कंपनी ने एक नये इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए नया टीज़र जारी किया है, जिसे 23 अगस्त, 2023 को दुबई में लॉन्च किया जाएगा। इस नए स्कूटर के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं दिया गया है, लेकिन टीज़र में तीन स्क्वायर वर्टिकल स्टैक्ड लाइट्स दिखाई दी हैं। यह क्रेओन इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट से मिलते जुलते हैं। पहली बार साल 2018 ऑटो एक्सपो में यह कॉन्सेप्ट पेश किया गया था। (TVS Electric Scooter)
जानकरी के अनुसार टीवीएस क्रेओन ई-स्कूटर में एक 12kWh इलेक्ट्रिक मोटर और एक लिथियम-आयन बैटरी मिलती है। यह मोटर कॉम्पैक्ट जगह पर स्थित है और यह 5.1 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंच सकता है। इसके साथ ही एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 80 किमी होती है। वहीं इस स्कूटर में फास्ट-चार्जिंग की सुविधा भी है, जिससे इसे केवल 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
दरअसल क्रेओन कॉन्सेप्ट ने इंटेल के साथ मिलकर टेक्नोलॉजी डेवलप की है। इसमें टीएफटी स्क्रीन में बैटरी हेल्थ स्टेटस, बैटरी चार्ज, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, टैकोमीटर और ओडोमीटर की जानकारी मिलती है। साथ ही यह स्कूटर क्लाउड कनेक्टिविटी, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, तीन राइडिंग मोड, जीपीएस, पार्क असिस्ट, सुरक्षा/एंटी-थेफ्ट फीचर्स और जियोफेंसिंग के साथ ऐप-इनेबल्ड है। इसके साथ ही एक स्मार्टफोन चार्जर, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और सिंगल-चैनल एबीएस भी शामिल हैं।
ये भी पढ़े: नए फीचर्स और पावर के साथ अपडेट हो रही है TVS की यह नई बाइक
टीवीएस क्रेओन कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में सीट के नीचे हेलमेट रखने की जगह दी गई है। इसे एल्यूमीनियम सर्किल फ्रेम पर निर्मित किया गया है और इसमें टीवीएस रेमोरा टायरों के साथ डायमंड-कट अलॉय व्हील्स भी हैं। क्रेओन की जल्द ही लॉन्चिंग होने वाली है और यह अपने कॉन्सेप्ट मॉडल के समान दिख सकती है, लेकिन इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हो सकते हैं।
बता दें कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस 1 के साथ मुकाबला कर सकता है, जिसमें 3.4kWh बैटरी पैक होता है। इसमें 121 km चार्ज करने पर चलने की रेंज की घोषणा की गई है।
LATEST POSTS:-
- मारुती सुजुकी की सेल में हुआ इजाफा, बेच डाले 1,64,439 यूनिट्स
- अगले साल आने वाली हैं दो 650CC की बाइक्स, Royal Enfield की शॉटगन ने पहले ही…
- Renault Duster का नया डिजाइन नहीं देखा तो भाई कुछ नहीं देखा, जल्दी देखो
- Bajaj Platina का नया मॉडल नए साल पर होगा लॉन्च, आज ही जान ले कीमत से लेकर माइलेज तक की डिटेल
- Honda sp 160 vs unicorn 160: आखिर कौन है कम कीमत में सबसे बेस्ट, खुद ही करिए टेस्ट