Honda XBlade Ev को लेकर फैक्ट्री में शुरू हुई तैयारी? इस कीमत और रेंज के साथ हो सकती है लॉन्च

honda-xblade-ev

Honda XBlade Ev: अपनी डिजाइन को लेकर जाने-जाने वाली होंडा मोटर कंपनी की XBlade को अब कंपनी इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन में भी लाने पर विचार कर रही है। दरअसल, खबरों के माध्यम से पता लगा है की होंडा मोटर कंपनी एक इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है और सूत्रों की माने तो इसका डिजाइन पूरी तरीके से कंपनी की मौजूद पेट्रोल वेरिएंट वाली Honda XBlade से मिलती है। तब से ही प्रयास लगाया जा रहा है कि कंपनी अपनी Honda XBlade को इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन में लॉन्च कर सकती है।

हालांकि, इसको लेकर के होंडा मोटर कंपनी के तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि इसका लॉन्चिंग डेट फाइनल होने के बाद कंपनी जल्द इसके बारे में बताएगी। फिलहाल, आगे की खबर में हम आपको कंपनी की इस इलेक्ट्रिक बाइक (Honda XBlade Ev) में आने वाली तमाम चीजों के बारे में बताएंगे। जिसमें इसके बैटरी पावर से लेकर के मोटर, रेंज, फीचर्स और कीमत भी शामिल होगी।

Honda XBlade Ev की मोटर, बैटरी और रेंज क्या होगी

कंपनी के सूत्रों के माने तो होंडा अपने इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 4500 वाट की मोटर पावर दे सकती है, जबकि मानी जा रही है कि इसमें आपको लगभग 12 kwh की बैटरी क्षमता दी जा सकती है। वहीं, इसके चार्जिंग की बात करें तो इस बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 7.30 घंटे का समय लग सकता है। आगे रेंज की बात की जाए तो खबरों के माध्यम से बताया जा रहा है कि एक फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक बाइक लगभग 150 किलोमीटर से लेकर के 170 किलोमीटर की दुरी तय कर सकती है।

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki Zen is back, अब तो मार्केट में बवाल मचने वाला है, कहीं आप भी इस…

Honda XBlade Ev की फीचर्स

क्यों कि यह कंपनी की एक इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है, इसलिए इसमें तमाम तरीके के आधुनिक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। जैसे कि मोबाइल कनेक्टिविटी, नेविगेशन, एलईडी हेडलाइट, रीडिंग मोड, लो बैट्री इंडिकेटर, और टाइम क्लॉक।

Honda XBlade Ev की कीमत

Honda XBlade Ev Price: फिलहाल, मानी जा रही है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.09 लाख रुपए हो सकता है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।