स्पोर्ट्स और रेसिंग कार बनाने के लिए प्रसिद्ध बिट्रिश ब्रांड Lotus ने अपने ऑल-न्यू Emeya (एमेया) मॉडल से पर्दा उठा दिया है। यह निर्माता की एक नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स सेडान बताई जा रही है। कहा ये भी जा रहा है कि यह टेस्ला मॉडल एस को सीधे तौर पर बराबर की टक्कर देती है, जो इस समय टेस्ला के सबसे अधिक बिकने वाले इलेक्ट्रिक मॉडल्स में से एक है। वहीं लोटस की लाइनअप में एमेया, Eletre (एलेट्रे) और Evija (एविजा) इलेक्ट्रिक वाहनों के बाद आती है। जानकारी के अनुसार सभी इलेक्ट्रिक वाहन चीन के वुहान में बनाए जाएंगे और इसका उत्पादन साल 2024 में शुरू होने की संभावना है।
बता दें कि स्पोर्ट्स और रेसिंग कारों की Lotus Cars एक फेमस ब्रिटिश निर्माता है। जहां पहली लोटस कार की शुरुआत साल 1948 में हुआ था और जून 2017 में लोटस कार्स का मालिकाना हक भी चीन की झेजियांग जेली होल्डिंग ग्रुप के पास आ गया।
दरअसल लोटस एमेया को पावर देने वाला एक डुअल-मोटर सेटअप है जो कि 905 bhp का कुल पावर आउटपुट और 984 nm का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है। साथ ही डुअल मोटरों का इस्तेमाल करने का एक मतलब यह भी है कि एमेया को एक ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन मिल जाता है। साथ ही लोटस का दावा है कि एमेया महज़ 2.8 सेकंड में 0-100 km प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 km प्रति घंटे से कहीं ज्यादा है।
ये भी पढ़ें: यूनिक लुक के साथ मिलते हैं वी ट्विन इंजन, जानें Keeway V302C के फीचर्स के बारे में
जानकारी के अनुसार इसमें 102 kWh बैटरी पैक मिलता है। हालांकि, इसका खुलासा कंपनी ने नहीं किया है कि यह एक बार चार्ज करने पर ड्राइविंग रेंज कितना देती है। लेकिन उम्मीद है कि रेंज इलेट्रे इलेक्ट्रिक एसयूवी के जैसे ही होगी। यह लोअर वर्जन के लिए 600 km और परफॉर्मेंस वर्जन के लिए क़रीब 500 km की उम्मीद करें। साथ ही लोटस एमेया 350 किलोवाट तक की dc फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यानी यह 0-80 फीसदी चार्ज सिर्फ 18 मिनट में हो जाता है और सिर्फ 5 मिनट के चार्ज में ग्राहक 150 किमी की रेंज हासिल कर सकते हैं।
बता दें कि लोटस एमेया में इलेक्ट्रिक सेडान का गुरुत्वाकर्षण केंद्र में है और इसमें एक्टिव फ्रंट ग्रिल, रियर डिफ्यूजर, और रियर स्पॉइलर का उपयोग किया गया है, जो कि एक्टिव एयरोडायनमिक्स को सुनिश्चित करता है। यह वाहन इलेक्ट्रॉनिक रूप से कंट्रोल एयर सस्पेंशन सिस्टम के साथ आता है, जिसमें ऑनबोर्ड सेंसर जो कि हर सेकंड में 1,000 बार सड़क को महसूस करते हैं और वाहन को ऑटोमैटिक रूप से सवारी को सुनिश्चित करने के लिए ऑटोमैटिक रूप से एडजस्ट भी करते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी