Ola Electric सीईओ भाविश अग्रवाल ने दी जानकारी, 15 अगस्त पर MoveOS 4 पेश करेगी बाइक

ola electric move os 4.0 update

ऑला इलेक्ट्रिक की ओर से घोषणा किया गया है कि वे 15 अगस्त को MoveOS 4 को लॉन्च करेंगे। इसके अनुसार, इस साल के अंत तक आधिकारिक रूप से यह अपडेट ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही ऑला इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक भाविष्य अग्रवाल ने एक तस्वीर साझा की है, जिससे यह नया अपडेट किसी नए तकनीकी योग्यता की संभावना दिखा रहा है। अपडेट Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज में MoveOS 4 नए फीचर्स पेश करने के लिए तैयार है। तो चलिए, इसके बारे में आपको और डिटेल से जानकारी देते हैं।

जानकारी के अनुसार नए अपडेट के बाद ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई सारे नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। दरअसल, MoveOS 4 के साथ पेश किया जा सकने वाला एक बेहतरीन फीचर कॉन्सर्ट मोड है, जिसके पार्टी मोड का विस्तार होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं स्कूटर पर बज रहे गाने के साथ पार्टी मोड में इलेक्ट्रिक स्कूटर की लाइटें उसके साथ सिंक हो जाती हैं। इसको लेकर उम्मीद की जा रही है कि लाइट और म्यूजिक को कॉन्सर्ट मोड में लाइट और म्यूजिक को कई स्कूटरों के बीच सेटअप किया जाएगा।

ये भी पढ़े- Simple Energy जल्द लॉन्च कर सकती है 1 लाख रुपये से भी किफायती ई-स्कूटर, ये होंगे फीचर्स

जानकारी के मुताबिक़ यह नए फीचर्स के साथ ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का अनुभव और भी यूनिक बना सकता है। मूड्स डिजिटल डिस्प्ले के साथ विभिन्न होम स्क्रीन द्वारा सवार की चयनित मोड के आधार पर स्कूटर के विभिन्न पैरामीटर्स को अनुकूलित करने की स्वतंत्रता प्रदान कर सकता है, जैसे कि म्यूजिक चुनना। साथ ही यह स्कूटर के साथियों को उनकी पसंदीदा उपयोग की फीचर्स का आनंद लेने में मदद कर सकता है।

बता दें कि कुछ महीने पहले भाविष्य अग्रवाल जो कि ओला के संस्थापक और सीईओ, ने बताया कि कंपनी एक नए मैपिंग सर्विस “ओला मैप्स” पर काम कर रही है। इस मैपिंग सर्विस के माध्यम से भविष्य में इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए नेविगेशन का इस्तेमाल किया जाएगा।

आगे उन्होंने बताया कि नए मैप के साथ, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर ट्रिप प्लानर जैसी एक फीचर को लाएगी, जो राइडर को यह दिखाएगा कि उसके पास पर्याप्त चार्ज के साथ गंतव्य तक पहुंचने के लिए वह कहां चार्ज कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का डिज़ाइन भी स्पोर्टी होगा और यह KTM RC सीरीज की तरह दिखेगी।

Latest Post-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।