160km रेंज के साथ नया-नया लॉन्च हुआ Okinawa Okhi90! जानिए कीमत

okinawa-okhi90

OLA और ATHER का विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो चलिए जानते हैं। आज बात 1.86 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Okinawa Okhi90 की होगी। पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पावर पर चलने वाला ये स्कूटर इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। बताया जा रहा है की जिस कीमत में इसे लॉन्च किया गया है, वो सभी को हैरान कर रही है। ऐसा इसलिए की स्कूटर की रेंज 160 km है और 3800W का IP65 रेटिंग मोटर लगा हुआ है।

एक समय बैटरी बनाने के लिए प्रसिद्ध Okinawa ने हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री की है, इस कंपनी के पास कम से कम और अधिक से अधिक कीमत का स्कूटर है, जो बड़े कस्टमर बेस को आकर्षित करने के लिए काफी है। कंपनी ने इसी को आगे लेकर जाते हुए एक नए मॉडल को लॉन्च किया है, जिसकी खूबियां देखने में दमदार लग रही हैं, आइए विस्तार से एक नजर डालते हैं।

90kmph की टॉप स्पीड के साथ Okinawa Okhi90 से सफर भी शानदार होने वाला है। कंपनी ने सेफ्टी का भी खास ख्याल रखते हुए दोनों साइड में डिस्क ब्रेक दिया है। एडवांस फीचर्स का भी पूरा सपोर्ट दिया है, इसमें नेविगेशन असिस्ट, डिजिटल स्क्रीन, डिजिटल क्लॉक, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, बैटरी स्टेटस और साइड स्टैंड इंडिकेटर होने वाला है। कॉल, मैसेज और एंटी थेफ़्ट अलार्म जैसे फीचर्स इसे खास बना देते हैं।

कस्टमर्स का विश्वास जीतने के लिए कंपनी की ओर से तीन साल की वारंटी दी जा रही है, जोकि 30,000 किलोमीटर भी हो सकती है। मतलब ये की आपके स्कूटर की वांरटी तबतक रहेगी, जबतक ये 30,000 किलोमीटर न चल जाए या फिर तीन साल पुराना न हो। जानकारों का कहना है की अबतक ओकिनावा के स्कूटर औसत माने जाते थे, लेकिन Okinawa Okhi90 के आने से न सिर्फ कंपनी बल्कि ब्रांड को भी नई पहचान मिलने वाली है।

अगर आप भी ऐसे ही फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने जा रहे हैं तो Okhi90 को देख सकते हैं। स्कूटर के साथ कई शानदार ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं, जो जाहिर तौर पर आपकी बचत करवाने वाले हैं। ज्यादा जानकारी डीलरशिप पर मिल जाएगी।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।