टोयोटा की लीजेंडर एसयूवी कंपनी की फॉर्च्यूनर का एक एडवांस मॉडल है, जिसमें अंदर और बाहर कई कॉस्मेटिक बिट्स शामिल किए गए हैं। इसमें विशेष अलॉय व्हील डिजाइन, स्पोर्टियर बंपर, स्लिमर हेडलैंप और एक अनोखे फ्रंट ग्रिल के साथ यूनिक डिज़ाइन मिलता है। यह व्हाइट और कलर की पेंट स्कीम और स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर्स के साथ आता है। वहीं लीजेंडर का मूल्य फॉर्च्यूनर के मुकाबले 5.4 लाख रुपये की प्रीमियम के साथ आता है। इसकी लंबाई 4795 मिमी, चौड़ाई 1855 मिमी और व्हीलबेस 2745 मिमी है। साथ ही यह एक 7 सीटर, 4 सिलेंडर कार है।
बता दें कि लीजेंडर के अंदर कले और मैरून कलर की स्कीम में मैरून रंग में कंट्रास्ट स्टिचिंग देखने को मिलती है। जबकि स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर में फुली ब्लैक या चामोइस इंटीरियर का विकल्प होता है। लीजेंडर में ब्लैक डायल वाले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक रियर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो-डिमिंग इंटीरियर रियर-व्यू मिरर और हैंड्स-फ्री टेल-गेट ओपन जैसे फीचर्स होते हैं।
वहीं इन अंतरों के साथ फॉर्च्यूनर और लीजेंडर में प्लेटफॉर्म, इंटीरियर बिट्स और पावरट्रेन विकल्प जैसी चीजें समान ही हैं। इसलिए लीजेंडर और फॉर्च्यूनर में से किसी एक को चुनना ग्राहकों की पसंद और नापसंद पर निर्भर करता है। लीजेंडर, जिसमें अधिक स्पोर्टियर, अपमार्केट टच और प्रीमियम फीचर्स होते हैं। स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर की तुलना में यह कहीं अधिक आकर्षक होता है। इसके अलावा भी कफी कुछ खास और अलग देखने को मिल जाता है कार में।
ये भी पढ़ें: एक चार्ज में 340km की रेंज देती है Tata Motors की ये इलेक्ट्रिक कार, अब होने जा रही है अपडेट
आपको बता दें कि टोयोटा की फॉर्च्यूनर एसयूवी में एक 2.7L पेट्रोल और एक 2.8L डीजल इंजन विकल्प शामिल किया गया है, जबकि लीजेंडर में केवल 2.8L डीजल इंजन विकल्प होता है। वहीं लीजेंडर के 2755cc 4 सिलेंडर डीजल इंजन द्वारा 3000-3400 rpm पर 201.15bhp की पॉवर और 1600-2800 rpm पर 500 Nm का टॉर्क उत्पन्न होता है। इस वरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर 4 व्हील ड्राइव सिस्टम होता है। इसके साथ ही लीजेंडर, जो इस लाइनअप का सबसे उच्च वरिएंट है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 50.74 लाख रुपये है। ऑटो सेक्टर से जुड़े जानकार भी कार की तारीफ करते हैं, उनका कहना है की जिनके पास भी ये कार है वो सभी इसकी पेरोफॉर्मन्स से संतुष्ट नजर आते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी