जानिए नई नेक्सन फेसलिफ्ट 2023 कितनी अलग है मौजूदा टाटा नेक्सन से, क्या मिलेंगे बदलाव

nexon

हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी नई नेक्सन से पर्दा हटा दिया है।ये जेनरेशन बदलाव न होने के बाद भी एक बड़ा चेंज है, जिसके बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं। चलिए एक के करके जानते हैं की किन खूबियों के साथ आ रही है नई कार और कैसे ये अपने बेस मॉडल से अलग है। स्टाइल- नई नेक्सन अब स्लीक स्टाइल के साथ ज्यादा स्पोर्टी दिखती है और इसकी वजह इसमें दिए गए बड़े फ्रंट एंड में स्प्लिट हेडलैंप सेटअप है।

वहीं इसके ग्रिल और डीआरएल के साथ-साथ बम्पर का भी डिज़ाइन अलग है। हालांकि साइड व्यू में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसमें नए अलॉय व्हील 16 इंच के हैं। साथ ही रियर में फुल कनेक्टेड एलईडी लाइट सेटअप के साथ नया लुक भी देखने को मिलता है, जो पतला होने के साथ ही नेक्सन को चौड़ा दिखाता है।

केबिन- बता दें कि सबसे बड़ा बदलाव इंटीरियर में देखने को मिलता है। यहां नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ साथ नए लुक वाला स्टीयरिंग व्हील और टच कंट्रोल के साथ नया डैशबोर्ड भी दिया गया है। वहीं मौजूदा नेक्सन में बड़ी टचस्क्रीन। मिलती थी, लेकिन नए केबिन में यह सिंपल लेकिन मॉडर्न लुक के साथ पहले से बेहतर दिखती है। ग्राहक को इसमें नया इंटीरियर कलर के साथ नया गियर लीवर भी मिल जाता है। इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में बड़े बदलाव के साथ ही नेविगेशन व्यू को डायल पर एक्सटेंड भी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Upcoming car: भारत में लॉन्च होने वाली हैं ये गाड़ियां, शोरूम में भीड़ लगे उससे पहले आप बुकिंग के…

फीचर्स-अगर टाटा ने नेक्सन की फीचर्स की बात करें तो इसमें कई बदलाव किए हैं। इसमें एक पूर्ण डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री व्यू कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही 6 एयरबैग, 9 स्पीकर वाला जेबीएल ऑडियो सिस्टम और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स भी दिए गए हैं।

इंजन- अपने टर्बो पेट्रोल और डीजल के साथ नेक्सन को कंटीन्यू किया गया है, लेकिन इसमें एक बड़ा अपडेट जो कि टर्बो पेट्रोल के लिए पैडल शिफ्टर्स के साथ 7 स्पीड डीसीटी को जोड़कर किया गया है। बाकी अन्य फीचर्स में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है, ये बेसिक ही रहने वाले हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।