Renault Kiger Vs Maruti Baleno की रेस में खुल गई दोनों की पोल, जानिए क्या है असलियत

renault-kiger-vs-maruti-baleno

Renault Kiger Vs Maruti Baleno: आज के इस खबर में हम आपको Renault Kiger और Maruti Baleno का मुकाबला करने जा रहे हैं। साथ ही इन दोनों कारों से संबंधित सभी जानकारियां भी देने वाले हैं। इस जानकारी में हम आपको इन दोनों कारों की इंजन पावर, माइलेज, फीचर्स और कीमत के बारे में बताएंगे। दरअसल, इन दोनों कारों को लेकर बहुत सारे ग्राहकों में कन्फ्यूजन रहती है कि कौन सी कार बेहतर है। क्योंकि लगभग-लगभग दोनों में समान चीजे ही देखने को मिलती है। जैसे की मारुति सुजुकी की बलेनो भी 5 सीटर कार है और रेनॉल्ट किजर भी 5 सीटर कार है।

इंजन

मारुति सुजुकी की बलेनो में आपको एक पेट्रोल और एक सीएनजी इंजन देखने को मिलती है। जो कि 1197 cc की है। वहीं, रेनॉल्ट की किजर में सिर्फ पेट्रोल इंजन देखने को मिलती है। जो कि 999 cc की है। मारुति सुजुकी की बलेनो मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आती है। वहीं, रेनॉल्ट किजर भी मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आती है।

माइलेज

Maruti Baleno में लगभग 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है। जबकि Renault Kiger में लगभग 40 मीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। जहां मारुति सुजुकी की बलेनो लगभग 22.3 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। वहीं, रेनॉल्ट की kiger लगभग 18.24 kmpl तक की माइलेज दे सकती है।

ये भी पढ़ें: Reanult Triber Electric पर आया दिल्ली की लड़कियों का दिल, फीचर्स देख बोलीं OMG

ज्यादा फीचर्स

मारुति सुजुकी की बलेनो में आपको कुछ खास फीचर्स के मद्देनजर 8 इंच डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी चीजें दी जाती है। वहीं, रेनॉल्ट की किजर में आपको कुछ अलग फीचर्स के मद्देनजर 8 इंच मीडिया नेब डिस्प्ले, कप होल्डर, AC वेंट्स, और मॉड्यूलर सीट जैसी चीजें दी जाती है।

कीमत

मारुति सुजुकी बलेनो की टोटल 9 वेरिएंट मार्केट में मौजूद है। वहीं, रेनॉल्ट ट्राइबर की टोटल 16 वेरिएंट मार्केट में मौजूद है। बलेनो की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 6.61 लाख रुपए है। तो ट्राइबर कि शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 6.50 लाख रुपए है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।