देश में suv के बाद जिस सेगमेंट की गाड़ियां सबसे अधिक डिमांड में हैं, उनमें हैचबैक सबसे उपर है। मारुती सुजुकी सबसे बड़ी कार मेकर है ऐसे में कंपनी के पास इस सेगमेंट में सबसे अधिक गाड़ियां हैं। इसी में एक नाम Maruti Wagno R का भी आ रहा है।
इस कार की डिमांड हर महीने बढ़ी है। नई वैगनऑर लेने जाएंगे तो 5.54 लाख रुपये एक्स-शोरूम लगने वाले हैं, ये कीमत टॉप मॉडल के लिए 7.42 लाख रुपये हो जाती है। लेकिन इतना बजट न होने लोग कार लेने का सपना ही छोड़ देते हैं, इसी का जवाब लेकर आए हैं। अभी आपको दो ऐसे सेकेंड हैंड मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कम से कम कीमत में ख़रीदा जा सकता है।
Droom पर रजिस्टर Wagno R के एक मॉडल को 1.82 लाख रुपये में बेचा जा रहा है, 2011 मॉडल ये कार अबतक 51,000 किलोमीटर का सफर कर चुकी है। भले ही ये कार कितने साल पुरानी हो, लेकिन देखने में इसकी कंडीशन नई की तरह लगती है।
ये भी पढ़ें: kia sonet ev की रेंज का हुआ खुलासा! मिलेगा ADAS
दिल्ली RTO में लिस्ट इस कार में अभी भी 20.5 Kmpl का माइलेज मिल जाता है। अगर आप इसे भी फाइनेंस पर खरीदने की सोच रहे हैं तो परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। droom पर 4,187 रुपये की emi का प्लान देखने को मिल रही है। जोकि कार लेने के सपने को पूरा करने में मदद करेगा।
Maruti Suzuki Wagon R VXi 2010 को 1,25,000 रुपये में ख़रीदा जा रहा है, इस कार को अबतक 82,000 Km ड्राइव किया गया है। droom पर जब इस कार को लिस्ट किया गया था, उस वक़्त इसकी कीमत पांच लाख रुपये के करीब थी, लेकिन अब इसे मात्र काफी कम पैसे में खरीद सकते हैं।
इससे भी अच्छी बात ये है की फाइनेंस प्लान मिल जाता है। इस प्लान को एक्टिव करने के बाद आपको मासिक तौर पर 2,876 रुपये की emi बनने वाली है। इन गाड़ियों की कंडीशन देखने में जितनी सही है, इंटरनल पार्ट्स भी होने चाहिए। ऐसे में ये आपकी जिम्मेदारी है की कार को खरीदने से पहले सही से जांच कर लें, नहीं तो बाद में नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी