Top 5 Scooters Under 1 lakh: भारतीय बाजार में काफी सारी बेहतरीन स्कूटर्स मौजूद है और सभी कंपनियां अपने-अपने स्कूटर को सबसे बेहतर बताती है। लेकिन काफी सारी ऐसी कंपनियां है जिनकी स्कूटर महज कम कीमत में काफी बेहतरीन होती है। इसलिए आज हमने सोचा कि आपको 100,000 रुपए के अंदर आने वाले पांच ऐसे स्कूटर के बारे में बताते हैं जिन्हें फिलहाल भारत के लोग काफी पसंद करते हैं। न सिर्फ इसकी कीमत बल्कि हम आपको इसके इंजन पावर के बारे में भी बताएंगे।
Honda Activa 6G
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर होंडा मोटर कंपनी की एक्टिवा 6G आती है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 90,000-97,000 रुपए के करीब है। इस स्कूटर में आपको 109-124cc का इंजन पावर देखने को मिल जाता है। जो भारतीय सड़कों पर लगभग 45 kmpl तक की माइलेज दे सकता है।
Suzuki Access 125
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Suzuki Access 125 आती है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 96,000-1.7 लाख रुपए के करीब है। इस स्कूटर में आपको 124cc का इंजन पावर देखने को मिल जाता है। जो भारतीय सड़कों पर लगभग 45 kmpl तक की माइलेज दे सकता है।
ये भी पढ़े: अब मत सोचिए, मात्र इतने रुपये में मिल रही है Suzuki Gixxer SF, माइलेज 45kmpl
TVS Jupiter
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर TVS Jupiter आती है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 90,000-1 लाख रुपए के करीब है। इस स्कूटर में आपको 124cc का इंजन पावर देखने को मिल जाता है। जो भारतीय सड़कों पर 40 kmpl तक की माइलेज दे सकता है।
TVS Ntorq 125
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर TVS Ntorq 125 आती है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 1-1.10 लाख रुपए के करीब है। इस स्कूटर में आपको 124.7cc का इंजन पावर देखने को मिल जाता है। जो भारतीय सड़कों पर लगभग 40 kmpl तक की माइलेज दे सकता है।
Honda Dio
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर Honda Dio आती है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 85,000-95,000 रुपए के करीब है। इस स्कूटर में आपको 122.3cc का इंजन पावर देखने को मिल जाता है। जो भारतीय सड़कों पर लगभग 50 kmpl तक की माइलेज दे सकता है।
LATEST POSTS:-
- 4 safest Cars: चार कारों को मिली है पांच स्टार रेटिंग, जानिए कीमत और सेल
- OLA vs Bajaj: चेतक या फिर एस1 एयर? कौन हैं इनमें सबसे बेहतर, खुल गया राज
- 1.50 लाख रुपये तक सस्ती हुईं MG Motors की गाड़ियां, Astor पर बंपर छूट?
- Kawasaki W175 अर्बन रेट्रो हुई लॉन्च, Splendor और Platina को आया पसीना!
- 4.10 लाख रुपये में लॉन्च हुई Aprilia RS 457? इतने पीएस की पावर देता है इंजन