इस दिन घर पहुंचेगा ये Electric Scooter, कंपनी ने शुरु की डिलीवरी

Simple One Electric Scooter

Simple One Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़ते बजार के साथ लोगों के मन में भी कई सारे सावाल भी बढ़ रहे हैं। इन सवालों के जवाब देने के लिए कंपनियां अपने-अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट और काफी बेहतर करने की कोशिश कर रही हैं। वहीं जिन लोगों ने Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कराया था। उन लोगों को इसकी डिलीवरी का काफी इंतजार है। ऐसे में देखा जा सकता है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में काफी मांग है। कई नई कंपनियों ने भी अपने नए प्रोजेक्ट को बाजार में लॉन्च किया है।

बता दें कि Simple One कंपनी भी इन सब में एक है। जिसने अपनी बेहतरीन लुक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया था। कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला से किया जाता था। लेकिन आज के समय लोगों को इसकी डिलीवरी का इंतजार है। वहीं अभी भी Simple One के वेबसाइट पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 1947 रुपये में हो रही है। लेकिन दूसरी तरफ लोगों के मन में स्कूटर की डिलीवरी को लेकर सवाल हैं।

ये भी पढ़ें:- नए लुक और दमदार इंजन में तबाही मचाने आ रही Mahindra Thar, जानें SUV की पूरी डिटेल

आपको ये जानकार हैरानी होगी कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग बीते एक साल से हो रही है, लेकिन अभी तक कंपनी ने इसकी डिलीवरी को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है। अब इस स्कूटर के मैन्युफैक्चरिंग को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं और कंपनी की ओर से इन सवालों का कोई भी जवाब नही दिया जा रहा है।

लोग अब जान चुके हैं कि कंपनी ने उनके साथ में फ्रॉड किया है। और बुकिंग की राशि को लेकर फरार हो गई है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की करीब 1.2 लाख बुकिंग हो चुकी है। स्टार्टअप कंपनी के तौर पर ये बहुत ही ज्यादा बुकिंग है।

ये भी पढ़ें:- मात्र 20,000 रुपये में Hero की दमदार इंजन और ज्यादा माइलेज वाली बाइक, देखें कंपनी का बेहतरीन ऑफर

इस बुकिंग के चलते कंपनी फंड जमा कर रही है। फंड होने के बाद इसके मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन पर काम किया जाएगा। कंपनी ने फिलहाल के लिए एक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर के निर्माण के लिए कई चरणों में काम होता है और यही कारण है कि इसकी डिलीवरी काफी डिले हो चुकी है। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक साल के आखिर तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरु हो जाएगी।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।