5 करोड़ रुपये की वैनिटी वैन में चलते हैं शाहरुख़ खान, Volvo कंपनी के मालिक ने खुद…

volvo

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के किंग कहे जाने वाले शाहरुख़ खान गाड़ियों के भी बड़े शौक़ीन हैं और इनके पास एक से बढ़कर एक गाड़ियां मौजूद हैं। आज हम आपको शाहरुख की उस वैनिटी वैन के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी कीमत 10-20 लाख रुपये नहीं बल्कि 5 करोड़ है। जी हाँ, पुरे पांच करोड़, शाहरुख की वैनिटी किसी महल से कम नहीं है। इसके फीचर्स आपको भी हैरान कर सकते हैं, चलिए एक-एक करके जानते हैं की क्या खूबियां लेकर आती है Volvo B सीरीज की ये वैन।

वॉल्वो कंपनी की इस वैन में का लुक प्रीमियम नजर आता है और इंटीरियर भी काफी खूबसूरत है। इसमें बड़े ही आराम से चार-पांच लोग रह सकते हैं, इसके लिए एक मास्टर बेडरूम मिलता है। बेडरूम में वो सभी सुविधाएं दी गई हैं, जोकि एक आम घर में होती हैं। वेस्टर्न कल्चर को ध्यान में रखते हुए बेडरूम में ही बाथरूम दिया गया है, इसके अलावा एक और बाथरूम मिलता है, जोकि हाल एरिया में है। एंटरटेनमेंट के लिए इसमें एक बड़ी डिजिटल टच स्क्रीन वाला टेलीविज़न दिया गया है, जोकि सभी डिजिटल प्लैटफॉर्म्स का सपोर्ट लेकर आता है।

बात फीचर्स की करें तो, इसमें फुल्ली एयर कंडीशनर दिया गया है, जोकि आपकी सहूलियत के मुताबिक वैन को ठंडा कर देता है। अन्य फीचर्स में एयर क्वालिटी कंट्रोल, पावर विंडोस, पावर स्टीयरिंग, हीटर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अडजस्टेबल स्टीयरिंग, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्राइवर केबिन एयर कंडीशनर, पावर अडजस्टेबल रियर व्यू मिरर, फ्रंट में पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर, ऑटो सेंसिंग हेडलैंप, ऑटो डोर लॉक, हेडलाइट, टेललाइट, फॉग लाइट, रेन सेंसिंग वाइपर, रियर डिफॉगर और पार्किंग सेंसर की सुविधा भी मिल जाती हैं।

ये भी पढ़ें: नए लुक और नए फीचर्स के साथ आ रही Apache RTR160, देखते ही लड़कियों ने कहा OMG😱❤️!

शाहरुख़ की इस वैन में दी गए स्पेसिफिकेशन्स भी बेहद ही खास हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 9360 cc का इंजन दिया जाता है, इसमें 380 bhp की पावर और 1740 Nm का टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता है। 300 लीटर का फ्यूल टैंक सफर को आरामदायक बनाने वाला है, इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया है। जैसा की हमने पहले ही बताया है की इसकी कीमत 5 करोड़ रुपये के आस-पास है, ऐसी वैन पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख़ के अलावा किसी के पास नहीं है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।