Maruti और Hyundai ने जताई चिंता, जानिए किसने बढ़ाई टेंशन

car

कार बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में से दो फेमस कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया और हुंडई मोटर इंडिया ने चिंता जताई है. कंपनी ने कहा है कि सख्त उत्सर्जन नियमों से खरीद लागत बढ़ने के साथ ही कुल यात्री वाहनों में डीजल वाहनों की हिस्सेदारी घट सकती है. कंपनियों ने कहा कि यात्री वाहनों की बिक्री पहले से ही डीजल वाले वाहन घट रहे है।

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने इस बारे में बात करते हुए वाहन कंपनियों के संगठन सियाम (SIAM) के वार्षिक सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से अलग से बातचीत में कहा कि यह स्वाभाविक है और जैसे-जैसे उत्सर्जन नियम सख्त होते जाएंगे वैसे- वैसे खरीद लागत बढ़ती जाएगी. वहीं इससे डीजल वाहनों की बिक्री में गिरावट तेज होगी।

श्रीवास्तव के अनुसार अधिकतर वाहन निर्माताओं ने ऐलान किया है कि वह अब डीजल वाहन नहीं बनाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि 2013-14 में यात्री वाहनों में डीजल वाले वाहनों की हिस्सेदारी तक़रीबन 53.2 प्रतिशत थी. वहीं यह चालू वित्त वर्ष यानी 2023-24 में अप्रैल-अगस्त के दौरान 18.2 प्रतिशत पर आ गई है. आगे श्रीवास्तव ने बताया कि डीजल और पेट्रोल के बीच कीमत का अंतर कम होने के कारण अब डीजल वाहनों को चलाने की लागत पर भी मिलने वाला लाभ कम हो गया है।

ये भी पढ़ें: Car under 5 lakh: सिर्फ 5 लाख रुपए में आती है ये बेस्ट गाड़ियां, बेहतर सिटी ड्राइविंग का देगी एक्सपीरियंस

आगे उन्होंने कहा कि इसके अलावा कारखानों और वाहनों में उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने के लिए बदलाव की लागत भी काफी बढ़ सकती है. वहीं इसमें खरीद लागत बढ़ने के साथ ही बचत भी पर्याप्त नहीं है. अब ऐसे में डीजल वाहन खरीदने को लेकर जो आर्थिक तर्क दिया जाता था, अब कहीं न कहीं वह खत्म हो गया है।

वहीं हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने इस बारे में कहा कि आजकल ग्राहकों की बदलती पसंद के कारण कंपनी के वाहनों में इस साल जनवरी से अगस्त के दौरान डीजल गाड़ियों की हिस्सेदारी घटकर लगभग 18 प्रतिशत रह गई, जो कि पहले 30 प्रतिशत थी. इसके अलावा उन्होंने डीजल वाहनों के भविष्य के बारे में बताया कि कंपनी की जिम्मेदारी है कि ग्राहक की जो भी डिमांड है, उसे मुहैया कराया जाए. जब तक कंपनी सभी मानदंडों को पूरा करेगी, वह इसे जारी भी रखेगी।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।