भारत में ये इन दस हैचबैक कारों की हुई बंपर बिक्री, लाखों की संख्या में बिकती हैं कारें

best-hatchback-car-in-india

भारत में हैचबैक कारें हमेशा से चर्चित रही हैं और विभिन्न साइज की एसयूवी के आने से लोगों की दिलचस्पी में बदलाव आया है। अच्छी माइलेज, प्रभावी फीचर्स और कार की मूल्य-सामर्थ्य अनुसार लोग विभिन्न बजट रेंज में हैचबैक की ओर आकर्षित हो रहे हैं, ख़ासकर 10 लाख रुपये से कम के बजट में। ग्राहकों के लिए मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर और टोयोटा समेत कई अन्य कंपनियों ने अच्छी हैचबैक कारें पेश की हैं, जिनमें आज हम आपको जुलाई 2023 की सेल्स में टॉप 10 रहीं कारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

जुलाई 2023 की हैचबैक कार सेल्स रिपोर्ट में पहले नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही, जिसे 17,896 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद मारुति सुजुकी बलेनो का नंबर रहा, जिसे 16,725 ग्राहकों ने खरीदा। वहीं पिछले महीने तीसरी बेस्ट सेलिंग हैचबैक मारुति वैगनआर रही, जिसे 12,970 ग्राहकों ने खरीदा। वैगनआर की बिक्री में मासिक और वार्षिक रूप से भारी गिरावट आई है।

ये भी पढ़े: भारत में बनी Citroen C3 Aircross इंडोनेशिया में की गई पेश, जानें भारतीय मॉडल से कितना है अलग

इसके बाद टाटा टियागो का नंबर रहा, जिसे 8,982 ग्राहकों ने खरीदा। पांचवीं बेस्ट सेलिंग हैचबैक टाटा ऑल्ट्रोज रही, जिसे 7,817 ग्राहकों ने खरीदा। ऑल्ट्रोज के सीएनजी वेरिएंट के लॉन्च के बाद से इस प्रीमियम हैचबैक की बिक्री में वृद्धि देखी जा रही है।

टॉप सेलिंग हैचबैक की लिस्ट में छठे नंबर पर मारुति सुजुकी ऑल्टो है, जिसे जुलाई 2023 में 7,099 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद हुंडई ग्रैंड आई10 नियॉस रही, जिसे 5,337 ग्राहक मिले। इसके साथ ही हुंडई की इस एंट्री लेवल हैचबैक की बिक्री में भारी गिरावट आई है। आठवें नंबर पर हुंडई आई20 रही, जिसे 5,001 ग्राहकों ने खरीदा।

इन दिनों मारुति बलेनो और टाटा ऑल्ट्रोज के सामने हुंडई आई20 की चमक फीकी पड़ गई है। इस लिस्ट में 9वीं बेस्ट सेलिंग हैचबैक टोयोटा ग्लैंजा रही, जिसे पिछले महीने 4,902 ग्राहक मिले। ग्लैंजा की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। टॉप 10 में आखिरी नंबर पर मारुति सुजुकी इग्निस रही, जिसे 3,223 ग्राहकों ने जुलाई में खरीदा।

LATEST POSTS:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।