Bike care tips: गर्मियों में कम हो गई है माइलेज? अभी करें ये उपाय, तुरंत नजर आएगा रिजल्ट

bike-care-tips

Bike care tips: जैसे-जैसे मौसम बदलता है, उसी हिसाब से बाइक और कार की परफॉरमेंस में अंतर नजर आने लगता है। अगर आप भी इन गर्मियों में बाइक लेकर निकलते हैं और माइलेज पहले के मुकाबले कम मिल रहा है तो आप अकेले नहीं हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनकी बाइक गर्मियों में कम माइलेज देने लगती है। अभी हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनका पालन करने पर आपकी बाइक ज्यादा से ज्यादा माइलेज देगी और इंजन भी फिट रहेगा।

सर्विसिंग

बाइक्स की सर्विसिंग समय से हो इसका खास खयाल रखना चाहिए, ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के मुताबिक गर्मियों में सर्दियों के मुकाबले बाइक को अधिक सर्विस की जरुरत होती है। ऐसे में जैसे ही सर्विसिंग का टाइम आए अपनी बाइक को सर्विस करा लें और एक जरुरी बात ये भी की अगर बाइक के किसी पार्ट को बदलने की जरुरत है तो उसे बदल लें, इसका सीधा असर परफॉरमेंस पर नजर आता है।

गियर शिफ्ट

कई बार ये देखा जाता है की बाइक राइडर छोटी-छोटी दूरी पर गियर बदलते हैं और कभी-कभी अचानक गियर लगते हैं। आप ऐसा कभी न करें, ऐसा करने से इंजन पर असर पड़ता है। एक निश्चित दूरी पर ही गियर को लगाएं और फ्री करें।

आरपीएम/रेस

अगर आपकी बाइक का रेस अधिक है तो ये ज्यादा फ्यूल खर्च करेगी और कभी भी आरपीएम को कम से कम रखने की कोशिश करें। रेस अधिक होने पर खड़े-खड़े भी बाइक में फ्यूल की खपत बढ़ जाती है। आरपीएम और रेस सही होने से बाइक के इंजन पर दबाव नहीं पड़ता है, इससे माइलेज भी बेहतर हो जाती है।

इंजन स्टार्ट/स्टॉप

अगर आप शहर में रहते हैं तो पता होगा ही की कितने ट्रैफिक सिग्नल्स पड़ते हैं। जब भी सिग्नल पर रुखे तो बाइक को बंद कर दें, इससे फ्यूल की बचत भी होती है और इंजन को रिबूट होने में मदद मिलती है। इसका भी सीधा असर माइलेज पर देखने को मिलता है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आपकी बाइक का इंजन सही है, तो बाकी सभी चीजें कोई दिक्कत नहीं देंगी और अगर इंजन में परेशानी है तो ज्यादा खर्चा आ सकता है। इन सभी टिप्स को अपनाने पर आप भी अपनी बाइक की माइलेज को बढ़ा सकते हैं, कभी भी खुद से कोई बदलाव न करें।

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।