Activa की हालत पतली करने आ चुका है Yamaha Aerox 155! मात्र इतनी है कीमत

yamaha-aerox-155

Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) ने हाल ही में मार्केट में एक नई स्कूटर लांच की है जिसका नाम यामाहा एरोक्स 155 (Yamaha Aerox 155) रखा गया है। स्कूटर की लम्बाई 1,980 mm चौड़ाई 700 mm और ऊंचाई 1,150 mm है। स्कूटर के बाहरी डिज़ाइन में एलईडी हेडलाइट है जो बेहतर विजिबिलिटी देता है एक लाइट गाइड के साथ एलईडी लाइट थ्री डायमेंशनल लुक देता है साथ ही, टेल लाइट/ब्रेक लाइट में 12 कॉम्पैक्ट एलईडी हैं जो इसके के लुक को निखारते हैं। इसके अलावा राइडर के कम्फर्ट के लिए डबल सीट मिलती है। साथ ही स्कूटर के सामने पॉकेट है जिससे राइडर आसानी से डिजिटल एक्सेसरीज़ को चार्ज करने के लिए पावर सॉकेट, स्मार्टफोन, वॉलेट या कैमरे को यूज कर सकता है। स्कूटर में आपके सामान को रखने के लिए भी 24.5 लीटर का स्पेस मिलता है।

Yamaha Aerox 155 इंजन :

स्कूटर में वीवीए के साथ लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक एसओएचसी, 155 सीसी, 4-वाल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह 15PS की पावर और 13.9Nm का टॉर्क देता है। स्कूटर को अंडरबोन चेसिस पर बनाया गया है जो टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे की तरफ डुअल शॉक्स सस्पेंशन के साथ आता है।

14 इंच के अलॉय व्हील जो 110-सेक्शन (सामने) और 140-सेक्शन (पीछे) दिया हुआ है। एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ 230 mm फ्रंट डिस्क और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। स्कूटर में 5.5-लीटर फ्यूल टैंक है और इसका दावा किया गया माइलेज 45 km/L है। स्कूटर में आपको चुनने के लिए सिल्वर, ग्रे वर्मिलिओन, रेसिंग ब्लू और मेटैलिक ब्लैक जैसे खूबसूरत कलर ऑप्शन मिलते है।

ये भी पढ़ें: Renault Kiger Vs Maruti Baleno की रेस में खुल गई दोनों की पोल, जानिए क्या है असलियत

Yamaha Aerox 155 फीचर्स :

स्कूटर के फीचर्स में 5.8 इंच का एलसीडी क्लस्टर है, जो यामाहा वाई-कनेक्ट ऐप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल कॉल/एसएमएस अलर्ट और फोन बैटरी स्तर का नोटिफिकेशन दिखता है। वाई-कनेक्ट ऐप के माध्यम से आपको अंतिम पार्किंग स्थान, रेव काउंटर, खराबी/रखरखाव अलर्ट और दैनिक/मासिक ईंधन खपत डेटा भी पता चलता है। मल्टी फंक्शन की स्विच है जिससे बस चाबी घुमाते ही आपकी सारी जरूरतें पूरी हो जाएंगी।

इसके अलावा सुरक्षा के लिए स्कूटर में हजार्ड लाइटें भी लगाई गई हैं। साथ में आइडल-स्टार्ट-स्टॉप फ़ंक्शन भी है जो लंबे समय तक निष्क्रिय रहने पर इंजन को बंद कर देता है जिससे फ्यूल की बचत होती है। इसके साथ ही स्कूटर ट्रैक्शन कंट्रोल से भी लैस है जिससे व्हीलस्पिन (फिसलन) की संभावना कम होती है। इन सभी खूबियों के अलावा बात करे स्कूटर के कीमत की तो इसकी शुरुआती कीमत 1.45 लाख रूपए है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।