Keeway V302C: आप अगर मस्कुलर और एक यूनिक बाइक की तलाश में हैं और चाहते हैं कि आपके पास वी ट्विन इंजन से लैस कोई दमदार सी बाइक हो तो इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कीवे 302 सी बाइक के बारे में जो बड़े ही बेहतरीन इंजन और लुक से लैस है।अब अगर इसके लुक और डिजाइन की बात करें तो अगर यूनिक, कर्वी और मस्कुलर लुक से लैस यह चौड़े टायर वाली क्रूजर बाइक आपको पहली ही नजर में मस्त लगेगी।
इसके फ्रंट साइड में लगा सर्कुलर एलईडी लाइट के साथ प्रोजेक्टर LED लैंप अपने साइड अलग ही अट्रैक्ट कर रहे हैं। वहीं सामने की हेडलैंप पर बेंडा की बैजिंग मिल जाती है और इस बाइक का साइड लुक भी काफी अट्रैक्टिव है। साथ ही सामने की ओर 16 इंच और रियर में 15 इंच के टायर भी मिलते हैं, जिससे यह बाइक 2120mm लंबी हो जाती है। बता दें कि अन्य इसमें टियर ड्राप साइज का एक फ्यूल टैंक दिया गया है और इसका हैंडलबार भी काफी वाइड है। वहीं साइड पैनल भी बेहद सिंपल है।
अगर इसके कलर ऑप्शंस की बात करें तो यह बाइक कुल 3 कलर में मौजूद है, जिसमें ग्लोसी ब्लैक, ग्लोसी ग्रे के साथ ग्लोसी रेड कलर भी शामिल हैं। वहीं टॉप मॉडल में ग्लोसी रेड कलर मिलता है, जो दिखने में और भी प्रीमियम है। हालांकि तीनों ही बाइक्स की अलग-अलग कीमतें हैं। दरअसल कीवे 302 सी का इंजन बड़ा ही बेहतरीन है। क्योंकि, इसमें वी ट्वीन इंजन है, जो हाइ परफॉर्मेंस के लिए फेमस है। साथ ही इसमें 298cc का इंजन लगा हुआ है, जो कि 29.9PS की मैक्स पॉवर और 26.5 की पीक टॉर्क भी जेनरेट करती है। इसके अलावा 6 स्पीड गियर बाक्स भी इसमें मिलता है।
ये भी पढ़ें: EV Car: सिंगल चार्ज करने पर 450 किमी की रफ़्तार देती है ये जबरदस्त इलेक्ट्रिक कारें, क़ीमत भी कम
बता दें कि इसकी शुरूआती प्राइस 3 लाख 89 हजार रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है। हालांकि, यह कीमत महज़ ग्रेल कलर पर उपलब्ध है। इसके ग्लोसी ब्लैक की कीमत भी करीब 3 लाख 99 हजार रुपये है तो वहीं रेड कलर ऑप्शन आपको 4 लाख 9 हजार रुपये एक्स-शोरूम क़ीमत पर मिल जाती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी