यूनिक लुक के साथ मिलते हैं वी ट्विन इंजन, जानें Keeway V302C के फीचर्स के बारे में

keeway-v302c

Keeway V302C: आप अगर मस्कुलर और एक यूनिक बाइक की तलाश में हैं और चाहते हैं कि आपके पास वी ट्विन इंजन से लैस कोई दमदार सी बाइक हो तो इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कीवे 302 सी बाइक के बारे में जो बड़े ही बेहतरीन इंजन और लुक से लैस है।अब अगर इसके लुक और डिजाइन की बात करें तो अगर यूनिक, कर्वी और मस्कुलर लुक से लैस यह चौड़े टायर वाली क्रूजर बाइक आपको पहली ही नजर में मस्त लगेगी।

इसके फ्रंट साइड में लगा सर्कुलर एलईडी लाइट के साथ प्रोजेक्टर LED लैंप अपने साइड अलग ही अट्रैक्ट कर रहे हैं। वहीं सामने की हेडलैंप पर बेंडा की बैजिंग मिल जाती है और इस बाइक का साइड लुक भी काफी अट्रैक्टिव है। साथ ही सामने की ओर 16 इंच और रियर में 15 इंच के टायर भी मिलते हैं, जिससे यह बाइक 2120mm लंबी हो जाती है। बता दें कि अन्य इसमें टियर ड्राप साइज का एक फ्यूल टैंक दिया गया है और इसका हैंडलबार भी काफी वाइड है। वहीं साइड पैनल भी बेहद सिंपल है।

अगर इसके कलर ऑप्शंस की बात करें तो यह बाइक कुल 3 कलर में मौजूद है, जिसमें ग्लोसी ब्लैक, ग्लोसी ग्रे के साथ ग्लोसी रेड कलर भी शामिल हैं। वहीं टॉप मॉडल में ग्लोसी रेड कलर मिलता है, जो दिखने में और भी प्रीमियम है। हालांकि तीनों ही बाइक्स की अलग-अलग कीमतें हैं। दरअसल कीवे 302 सी का इंजन बड़ा ही बेहतरीन है। क्योंकि, इसमें वी ट्वीन इंजन है, जो हाइ परफॉर्मेंस के लिए फेमस है। साथ ही इसमें 298cc का इंजन लगा हुआ है, जो कि 29.9PS की मैक्स पॉवर और 26.5 की पीक टॉर्क भी जेनरेट करती है। इसके अलावा 6 स्पीड गियर बाक्स भी इसमें मिलता है।

ये भी पढ़ें: EV Car: सिंगल चार्ज करने पर 450 किमी की रफ़्तार देती है ये जबरदस्त इलेक्ट्रिक कारें, क़ीमत भी कम

बता दें कि इसकी शुरूआती प्राइस 3 लाख 89 हजार रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है। हालांकि, यह कीमत महज़ ग्रेल कलर पर उपलब्ध है। इसके ग्लोसी ब्लैक की कीमत भी करीब 3 लाख 99 हजार रुपये है तो वहीं रेड कलर ऑप्शन आपको 4 लाख 9 हजार रुपये एक्स-शोरूम क़ीमत पर मिल जाती है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।