Best Cars of Kia: वैसे तो भारतीय बाजार में किया मोटर कंपनी काफी नई है। लेकिन काफी कम समय में ही किया ने इस मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इसीलिए हमने सोचा आज हम आपको इस खबर के माध्यम से किया मोटर कंपनी के कुछ बेहतरीन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फिलहाल भारत के लोग काफी पसंद करते हैं। न सिर्फ इन कारों की मॉडल बल्कि इसके बेहतरीन इंजन पावर से लेकर के इसकी कीमत के बारे में भी हम आपको बताएंगे। आपको बता दे कि फिलहाल लिस्ट में चार कारें ही शामिल हो सकती है। क्योंकि किया ने अभी भारतीय बाजार में ज्यादा कारों को लॉन्च नहीं किया है।
Kia Seltos
Best Cars of Kia के इस लिस्ट में पहला नंबर Kia Seltos का आता है। यह कार आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ देखने को मिल जाता है। वहीं, भारतीय सड़कों पर यह लगभग 17 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 10.90 लाख रुपए के करीब है।
Kia EV6
Best Cars of Kia के इस लिस्ट में दूसरा नंबर Kia EV6 का आता है। यह कार आपको सिर्फ इलेक्ट्रिक इंजन के साथ देखने को मिल जाता है। वहीं, एक फुल चार्ज में भारतीय सड़कों पर यह 400 km की माइलेज देती है। और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 60.90 लाख रुपए के करीब है।
ये भी पढ़ें: खरीदने से पहले ही Honda Shine 125 के बारे में सुनकर उछल पड़े चिच्चा
Kia Sonet
Best Cars of Kia के इस लिस्ट में तीसरे नंबर Kia Sonet का आता है। यह कार भी आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ देखने को मिल जाता है। वहीं, भारतीय सड़कों पर यह कार लगभग 20-21 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 7.90 लाख रुपए के करीब है।
Kia Carens
Best Cars of Kia के इस लिस्ट में आखरी नंबर Kia Carens आता है। यह एसयूवी भी आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ देखने को मिल जाता है। वहीं, भारतीय सड़कों पर यह लगभग 18.04 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 10.45 लाख रुपए के करीब है।
Latest posts:-
- मारुती सुजुकी की सेल में हुआ इजाफा, बेच डाले 1,64,439 यूनिट्स
- अगले साल आने वाली हैं दो 650CC की बाइक्स, Royal Enfield की शॉटगन ने पहले ही…
- Renault Duster का नया डिजाइन नहीं देखा तो भाई कुछ नहीं देखा, जल्दी देखो
- Bajaj Platina का नया मॉडल नए साल पर होगा लॉन्च, आज ही जान ले कीमत से लेकर माइलेज तक की डिटेल
- Honda sp 160 vs unicorn 160: आखिर कौन है कम कीमत में सबसे बेस्ट, खुद ही करिए टेस्ट