Maruti Fronx को खरीदने से पहले जान लें ये Pro फीचर्स, 1.2 लीटर के साथ CNG फ्यूल…

maruti-fronx

7.47 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुई Maruti Fronx, तेजी से कस्टमर्स के बीच अपनी जगह बना रही है। जैसा की हमने पहले भी कई बार बताया है की कार में बलेनो के इंजन को दिया गया है तो जाहिर है की परफॉरमेंस भी दमदार होगी। फ्रॉन्क्स के कुल 14 वैरिएंट्स की बिक्री की जा रही है, जिसमें टॉप मॉडल की कीमत 13.14 लाख रुपये तक जाती है। कार की कीमत वैरिएंट के आधार पर चेंज होती है, इन वैरिएंट्स में फीचर्स का अंतर है।

Fronx Sigma 1.2 और Fronx Delta 1.2 लीटर के साथ CNG फ्यूल का विकल्प मिलता है, इनकी कीमत क्रमशः 8.41 और 9.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। मारुती फ्रॉन्क्स में 998 और 1197 cc इंजन का विकल्प मिलता है। इसके 998cc इंजन को बलेनो से लिया गया है, जैसा की हमने पहले बताया है।

इसके 1.2 लीटर चार सिलिंडर इंजन में 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देने की ताकत है। जबकि 1.0 लीटर तीन सिलिंडर इंजन में 99bhp की पावर और 147Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। गियर ट्रांसमिशन में पांच स्पीड मैन्युअल, AMT और छह स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प है, ये वेरिएंट के आधार पर चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Citroen car offer के पीछे पड़े दिल्ली वाले लड़के, अभी 8 दिन बचे हैं सर

फीचर्स के तौर पर कार में एलईडी हेडलैंप, कंट्रास्ट रंग की फॉक्स स्किड प्लेट, एलईडी टेल लाइट, 16 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील और सिल्वर रूफ रेल्स। इसे नौ अलग-अलग कलर्स में पेश किया गया है, इसमें आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, अर्थन ब्राउन, स्प्लेंडिड सिल्वर, ऑपुलेंट रेड, ब्लूश ब्लैक छत के साथ अर्थन ब्राउन, ब्लूश ब्लैक छत के साथ ऑपुलेंट रेड और स्प्लेंडिड शामिल हैं।

एडवांस फीचर्स के तौर पर 360-डिग्री कैमरा, HUD, नौ इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल, रियर एसी वेंट और एक वायरलेस चार्जर का सपोर्ट दिया गया है। ये सभी खूबियां आपके सफर को आसान बना देती हैं। अगर आप भी इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले बुकिंग करनी होगी, कार के कुछ वैरिएंट्स पर चार महीने की वेटिंग चल रही है। ज्यादा जानकारी के लिए शोरूम जा सकते हैं।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।