KTM 390 के छक्के छुड़ाने आ चूका है BMW C400 GT, हर सेकेंड एक लड़की को हो रहा है प्यार

bmw-c400-gt

BMW मोटर कंपनी का नाम इतना प्रसिद्ध है कि हर कोई इसकी गाड़ी कम से कम एक बार चलाना तो जरूर चाहता है। मिडिल क्लास लोग इसे खरीदने का सोच भी नहीं सकते हैं क्योंकि इसकी सबसे कम कीमत की गाड़ी भी 50 – 60 लाख रूपये की आती है। इतना ही नहीं बल्कि अब तो कंपनी स्कूटर के मार्केट में भी अपनी एंट्री मार चुकी है। दरअसल, अभी हाल ही में कुछ समय पहले BMW ने अपनी एक स्कूटर BMW C400 GT को लॉन्च किया है। स्कूटर के मद्देनजर देखे तो इसकी कीमत काफी ज्यादा है।

फिलहाल, आगे की खबर में हम आपको इसी महंगी स्कूटर के बारे में सारी जानकारियां देने वाले हैं। जिसमें इसके फीचर्स से लेकर के कीमत और इंजन से लेकर के माइलेज तक के बारे में जानकारी मौजूद रहेगी।

BMW C400 GT इंजन

इस स्कूटर में आपको 350 cc की air-cooled इंजन देखने को मिल जाती है, जो कि 7500 rpm पर 34 PS का पावर देने में सक्षम मानी जाती है। इसके आगे वाले टायर में डबल डिस्क ब्रेक और पीछे वाले में सिंगल डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। बता दें, यह स्कूटर आपको 4 सिलेंडर में देखने को मिलती है।

ये भी पढ़ें: Bike care tips: गर्मियों में कम हो गई है माइलेज? अभी करें ये उपाय, तुरंत नजर आएगा रिजल्ट

BMW C400 GT फीचर्स

BMW C400 GT में आपको डबल चैनल एबीएस, DRLs, क्लॉक, नविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल, ट्रिपमीटर, और डिजिटल ऑडोमीटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाती है। साथ ही आगे इसमें सिर्फ सेल्फ स्टार्ट और रिमोट स्टार्ट का ऑप्शन दिया गया है।

bmw-c400-gt

BMW C400 GT माइलेज

बीएमडब्ल्यू की इस स्कूटर की माइलेज बाकी स्कूटरओं के मुकाबले थोड़ी नहीं बल्कि बहुत ज्यादा कम है। यह स्कूटर आपको लगभग 28 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम मानी जाती है। लेकिन इसमें आपको 12.8 लीटर का फ्यूल टैंक किया जाता है, जो कि मार्केट में बिक रही नॉर्मल स्कूटर में नहीं आता है।

BMW C400 GT कीमत

BMW C400 GT के इंजन पावर और फीचर्स के अनुसार इसकी कीमत काफी ज्यादा है। यह स्कूटर आपको सिंगल वेरिएंट में देखने को मिलती है जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 10.75 लाख रुपए हैं। जितने की एक काफी बढ़िया कार आ जाती है।

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।